लखनऊ, मई 25 -- बसंतकुंज सेक्टर ए के भूखंडों पर कब्जा और निबंधन की मांग को लेकर एलडीए और आवंटीजन कल्याण समिति के बीच लंबे समय से रस्साकशी चल रही है। समिति ने रविवार को अधिवेशन कर संगठन को मजबूत करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया। समिति के सचिव संजय वर्मा ने बताया कि बैठक का उद्देश्य कार्यकारिणी का पुनर्गठन था। सर्वसम्मति से संतोष सिंह को अध्यक्ष, वीरेंद्र शुक्ला को उपाध्यक्ष, तनवीर फातिमा को कोषाध्यक्ष, चंद्र प्रकाश को प्रचार मंत्री, जीपी कनौजिया को वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ का प्रभारी और कंचन को महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में उपस्थित आवंटियों ने दोहराया कि सेक्टर ए में उन्हें शीघ्र कब्जा दिया जाए। नवनियुक्त अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि हम प्राधिकरण के आश्वासन से आशान्वित हैं, पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं कर सकते। एलडीए की योजना और...