लखनऊ, अप्रैल 21 -- स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ, प्रभावी और किफायती बनाने के लिए हेल्थ एटीएम का विस्तार किया जाएगा। चारबाग, बसंतकुंज, हजरतगंज समेत 20 स्थानों पर नए हेल्थ एटीएम स्थापित किए जाएंगे। मंडलायुक्त कार्यालय में हुई इस बैठक में हेल्थ एटीएम की समीक्षा की गई। इस दौरान कमिश्नर ने मौजूदा समय हेल्थ एटीएम की स्थिति, मरीजों की संख्या और संचालन में आने वाली व्यावहारिक दिक्कतों के बारे में जानकारी हासिल की। बैठक में स्मार्ट सिटी महाप्रबंधक परियोजना ने कमिश्नर को बताया कि कुछ केंद्र ऐसे हैं जो सही जगह स्थापित नहीं हुए। इनके स्थानांतरण की आवश्यकता है, ताकि उन स्थानों पर इनको लगाया जाए जहां ज्यादा लोग पहुंचें। इसके साथ ही कुछ सेंटरों पर पानी एवं सीवर की समस्या है, जिससे संचालन में दिक्कत आ रही हैं। इस पर कमिश्नर रोशन जैकब ने ऐसे हेल्थ एटीएम के स्...