शाहजहांपुर, फरवरी 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बसंतकालीन गन्ना बोआई का समय आ रहा है। इसके लिए उत्तर प्रदेश गन्ना शोध संस्थान ने तीन किस्म के 8.40 लाख बड का आवंटन कर दिया है। गन्ना बड की बुकिंग तीन फरवरी से आनलाइन शुरू होगी। 15 फरवरी के बाद किसानों को उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए तारीख बताई जाएगी। गन्ना शोध परिषद के निदेशक वीके शुक्ल ने बताया कि इस वर्ष बसंतकालीन गन्ना बोआई में नवीन गन्ना किस्म कोशा 18231 एवं कोलख 16202 की क्रमशः 4.90 लाख एवं 3.50 लाख बड वितरण के लिए उपलब्ध होगी। सीड की उपलब्ध मात्रा को देखते हुए अधिकतम किसानों तक इसे पहुंचाने के लिए मिनी सीड किट आनलाइन माध्यम से बुकिंग करने वाले किसानों को वितरित किया जाएगा। बुकिंग 3 फरवरी को प्रातः 10 बजे से गन्ना विभाग की वेबसाइट enquiry.caneup.in पर होगी। बुकिंग करते समय किसानों को यह ...