कानपुर, मार्च 3 -- कानपुर। ऑटो, बस, ट्रक और टैक्सी मालिक सप्ताह भर में अपने मोबाइल नंबर आरटीओ की वेबसाइट में अपडेट करा लें ताकि फिटनेस, टैक्स, बीमा और प्रदूषण की हर सूचना उनके मोबाइल नंबर पर समय रहते मिलती रहे। एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार ने कॉमर्शियल वाहन मालिकों से अपील की है कि वे लोग अनिवार्य रूप से अपने मोबाइल नंबर 10 मार्च तक अपडेट करा लें ताकि उन्हें सूचना मिलती रहे। इसके अलावा वाहन संबंधित किसी कार्य के लिए जब वे आरटीओ में आवेदन करेंगे तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसी आधार पर वाहन मालिक का काम होगा। आलोक कुमार का दावा है कि एक तरह से मोबाइल नंबर वाहन मालिकों को कई तरह के लाभ देगा। इसके अलावा धोखाधड़ी की भी समस्या आड़े नहीं आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...