बगहा, सितम्बर 29 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। अस्पताल में महिला की मौत के बाद हुए बवाल में उसके पति मदन मोहन राउत उर्फ मनमन राउत ने डॉ विपिन राय, डॉ भास्कर चौधरी,डॉ संतोष कुमार समेत अन्य के विरुद्ध शिकारपुर थाने में आवेदन सौंपा है। आरोप है कि उसकी पत्नी कुंती देवी जब बैंक कार्य से नरकटियागंज आ रही थी तब पकड़ी ढाला के समीप अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से उसकी पत्नी को अस्पताल लाया गया। किन्तु अस्पताल के डॉ. विपिन राय ने उसे मृत घोषित कर दिए। जबकि उसकी पत्नी के हाथ व पांव अभी हिल रहे थे। डॉक्टर ने लापरवाही के चलते उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया गया। पूछताछ पर अन्य डॉक्टर उग्र हो गए और अभद्र गाली गलौज करने लगे।उनलोगों को अस्पताल से बाहर किया जाने लगा। विरोध पर डॉक्टर ने अस्पताल के गार्डों व बाह...