बरेली, नवम्बर 2 -- बरेली। मौलाना तौकीर रजा के उकसावे पर बवाल करने वालों को अब इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। इन मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए 25 उपद्रवियों की जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कानपुर प्रकरण के विरोध में मौलाना तौकीर रजा के बुलावे पर जबरन इस्लामिया ग्राउंड जाने की कोशिश कर रही भीड़ ने 26 सितम्बर को जुमे की नमाज के बाद बवाल कर दिया था। उन्हें रोकने की कोशिश पर करीब दस स्थानों पर पुलिस पर पथराव और फायरिंग किया गया। पुलिस का वायरलेस सेट और एंटी राइट गन लूट ली गई। इस मामले में कोतवाली, बारादरी, प्रेमनगर, किला और कैंट थाने में दस मुकदमे दर्ज कराए गए थे, जिनमें अब तक 80 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इन उपद्रवियों ने अब जमानत के लिए प्रयास शुरू किए हैं। इसके बारादरी में दर्ज कराए मुक...