बरेली, सितम्बर 27 -- बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने जेल भेज दिया है। इसके बाद जनपद की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। बरेली को एसपी स्तर के चार आईपीएस अधिकारी मिले हैं, जिन्हें शहर को चार सुपर जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शासन से एसपी स्तर के चार आईपीएस अधिकारी, 14 एडिशनल एसपी और 16 सीओ भेजे गए हैं। माहौल को देखते हुए शहर को चार सुपर जोन में बांटा गया है। हर आईपीएस अधिकारी को एक सुपर जोन की जिम्मेदारी दी गई है। निगरानी के लिए 12-12 घंटे की दो शिफ्ट बनाई गई हैं और इन अधिकारियों के साथ दोनों शिफ्ट में दो-दो एडिशनल एसपी व दो-दो सीओ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। इसके अलावा पीएसी की दस कं...