बरेली, दिसम्बर 8 -- नावल्टी चौराहे पर पहलवान साहब की मजार के पास नाले पर बनाए गए कथित अतिक्रमण के मामले में सील की गई 74 दुकानों और एक ऑफिस की सुनवाई 10 दिसंबर को होने जा रही है। 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद नगर निगम ने इन दुकानों को अवैध बताते हुए बड़ी कार्रवाई करते हुए सील कर दिया था। निगम का दावा है कि ये निर्माण नाले पर अतिक्रमण कर बनाए गए थे। नगर निगम की कार्रवाई के बाद मामला वक्फ ट्रिब्यूनल और कोर्ट तक पहुंचा, जहां दुकानदार अपनी दुकानें वैध बताते हुए कार्रवाई को गलत ठहरा रहे हैं। दुकानदारों की तरफ से कहा गया है कि वे वर्षों से दुकान चला रहे हैं और संरचना वैध है। नगर निगम का यह भी दावा है कि ये दुकानें नाले के ऊपर बनी है और इसके सारे सबूत और दस्तावेज कोर्ट में पेश किए जा चुके है। इस प्रकरण को इसलिए जांच को और गंभीरता से आगे बढ़ाया गय...