संभल, फरवरी 14 -- शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के हुई हिंसा में भीड़ को उकसाने वाले उपद्रवी की पहचान कराने के लिए पुलिस ने शहर में पोस्टर चस्पा किए हैं। पोस्टर चस्पा होने के बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। 24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान लोगों को उकसाने वाले उपद्रवी की पहचान के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने आरोपी का पोस्टर जारी कर शहर के मोहल्ला चमन सराय समेत कई स्थानों पर चस्पा कर दिया है। साथ ही, उसकी जानकारी देने वाले व्यक्ति को इनाम देने की घोषणा भी की गई है। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि हिंसा में संलिप्त और भीड़ को उकसाने वाले आरोपी की पहचान के लिए पुलिस ने पोस्टर जारी किया है। उन्होंने साफ किया कि अगर कोई भी व्यक्ति आरोपी के बारे में जानकारी देता है, तो उसे इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी...