बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली। जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इस बवाल को लेकर दस मुकदमे दर्ज कराए गए थे, जिनमें से कोतवाली और बारादरी इंस्पेक्टर द्वारा दर्ज कराए गए दोनों प्रमुख मामलों की विवेचना क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संजय धीर इन दोनों मामलों की विवेचना करेंगे। बता दें कि कानपुर प्रकरण को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने 26 सितंबर को इस्लामिया ग्राउंड में भीड़ जुटाने का आह्वान किया था। पुलिस ने मौलाना तौकीर को नजरबंद कर दिया लेकिन उसके उकसावे पर हजारों की भीड़ इस्लामिया पहुंचने को सड़क पर उतर गई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो शहर में दस स्थानों पर बवाल हुआ। पुलिस पर हमला कर वायरलेस सेट, एंटी राइट गन लूट ली गई और फायरिंग कर तेजाब की बोतलों से हमला कर दिया। इस मामले में कुल दस ...