हल्द्वानी, फरवरी 10 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि वनभूलपुरा में हिंसा के दौरान बवालियों ने राज्य को चुनौती दी, लेकिन हमने बचाव में कार्रवाई कर शहर को बचाया। उन्होंने कहा कि वनभूलपुरा के मलिक का बगीचे में अवैध रूप से कब्जा कर बनाए मदरसा व धार्मिक स्थल को ध्वस्त करने गयी प्रशासन और नगर निगम की टीम पर अराजक तत्वों ने पथराव व आगजनी की। इस दौरान वनभूलपुरा के पांच लोगों की मौत हुई और पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हुए।नगर निगम सभागार में पत्रकारों से बातचीत में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि सामान्य रूप से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया हल्द्वानी समेत अन्य इलाकों में चल रही है। इसी क्रम में वनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में नजूल भूमि पर बने मदरसा और धार्मिक स्थल को ध्वस्त किया गया। जिला प्रशासन की टीम ने सौहार्द पूर्ण म...