नई दिल्ली, जून 27 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। बवाना इलाके में स्थित प्लास्टिक दाना फैक्टरी में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। दमकल की 28 गाड़ियों ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल अधिकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब सवा चार बजे बवाना सेक्टर-4 स्थित तीन मंजिला प्लास्टिक दाना फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। इस पर दमकल की 28 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इमारत में प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 9.30 बजे आग पर काबू कर लिया। फिलहाल आग किस वजह से लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस फैक्टरी मालिक से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...