मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के चैनपुर वाजित पंचायत में बवंडर के चार दिन बाद भी विद्युत सेवा बहाल नहीं हो सका है। इस कारण लोगों को परेशानी बनी हुई है। अभी भी वहां के दर्जनों परिवार खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं। जगह-जगह बिजली के तार, पोल और ट्रांसफॉर्मर जमीन पर अभी भी गिरे पड़े हैं। बिजली नहीं होने से गांव का नलजल भी काम नहीं कर रहा है। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित है। लोगों को माबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ रहा है। बरसात के कारण जगह-जगह जलजमाव है। अंधेरे में किड़ा का प्रकोप से लोग भयभीत रहते हैं। लोग मोमबत्ती के सहारे किसी तरह रात काट रहे हैं। पंचायत के मुखिया के छोटे भाई बब्बन ने बताया कि अबतक दिघरा से मदरसा चौक तक 11 हजार वोल्ट का बिजली पोल भी सही से खड़ा न...