आरा, नवम्बर 30 -- पीरो, संवाद सूत्र नगर परिषद् की ओर से बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने से संबंधित आदेश जारी किया गया है। कार्यपलक पदाधिकारी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि नगर परिषद् क्षेत्र के बिहियां - बिहटा स्टेट हाईवे और आरा - सासाराम स्टेट हाईवे पर नाले पर अतिक्रमण कर लिया गया है। नाले पर अतिक्रमण करने से मुख्य सड़क पर अक्सर ही जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है और आवागमन बाधित होता है। बिहियां रोड़ और आरा - सासाराम रोड़ के दुकानदारों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और झुग्गी झोपड़ी के मालिकों को दिया गया है। पत्र मिलने के बाद नाले पर अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले और झुग्गी झोपड़ी के मालिकों के सामने आवासन का संकट उत्पन्न हो गया है। झुग्गी झोपड़ी के मालिकों और नाले पर दुकान चलाने वालों के लिये वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं बतायी गयी है। पत्र में यह भी कहा...