धनबाद, अप्रैल 27 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। सिजुआ क्षेत्र के सीआइ‌एस‌एफ ने रविवार को तेतुलमारी कोलियरी के चंन्दौर बाउरी बस्ती के समीप छापामारी कर करीब 10 टन अवैध कोयला को जब्त किया है। जब्त किये गए कोयले को तेतुलमारी कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया गया। छापेमारी टीम की सूचना पर धंधेबाज वहां से भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि छापेमारी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर बीते कई माह से अवैध कोयले की कारोबार हो रही है। चित्र

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...