नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- OnePlus OxygenOS 16 Update: वनप्लस ने आखिरकार अपने यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दे दी है। कंपनी ने भारत में OxygenOS 16 के रोलआउट का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये नया अपडेट Android 16 पर आधारित है और इसमें यूज़र्स को कई नए और स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले हैं। OxygenOS 16 को OnePlus की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर अपडेट माना जा रहा है क्योंकि इसमें परफॉर्मेंस, बैटरी, कैमरा और डिजाइन के साथ-साथ AI फीचर्स भी जोड़े गए हैं। OnePlus का कहना है कि इस अपडेट से फोन की स्पीड पहले से कहीं बेहतर हो जाएगी। साथ ही, यूजर्स को मिलेगा नया लिक्विड ग्लास डिज़ाइन, बेहतर सिक्योरिटी सिस्टम और पर्सनलाइजेशन के नए ऑप्शन। OxygenOS 16 को पहले OnePlus 12 और OnePlus 12R जैसे फ्लैगशिप फोन में दिया जाएगा और धीरे-धीरे यह बाकी डिवाइसेज तक पहुंचेगा। OnePlus स्मार्...