नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- अगर आप 2025 में नया बजट या मिड-रेंज स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Samsung की नई A-सीरीज आपके लिए बड़ी उम्मीद लेकर आई है। कंपनी ने 2025 की शुरुआत में Samsung Galaxy A36 5G और Samsung Galaxy A56 5G को ग्लोबली लॉन्च किया अब कंपनी दोनों मॉडल्स के सक्सेसर को भारत में पेश करने की तैयारियां कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में इनकी लॉन्चिंग मार्च 2025 के आसपास हो सकती है। ये फोन सिर्फ नाम ही नहीं, बल्कि फीचर्स और पावर में भी पहले मॉडल से बेहतर होंगे। दोनों फोन में 6.7-इंच AMOLED स्क्रीन, फास्ट 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग, ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6 साल तक OS + सिक्योरिटी अपडेट जो बजट स्मार्टफोन में शायद ही देखने को मिलेंगे। पॉपुलर टिप्सटर के दावों के अनुसार, दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung Gal...