नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट की मांग लगातार बढ़ रही है ऑनलाइन क्लासेस, वर्क-फ्रॉम-होम, 4K वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग अब लोगों की रोजमर्रा की जरूरत बन चुके हैं। ऐसे में देश की बड़ी इंटरनेट कंपनियों में से एक ACT Fibernet ने अपने सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स में बड़ा बदलाव कर दिया है। कंपनी ने पूरे भारत में प्लान्स को रिवैंप करते हुए ज्यादा स्पीड, बेहतर स्थिरता और तेज़ अपलोड-डाउनलोड रेट देने की घोषणा की है। सबसे खास बात यह है कि यूज़र्स की जेब पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा कीमत वही रहेगी, लेकिन स्पीड और परफॉर्मेंस अब पहले से कहीं बेहतर होगी। ACT Fibernet ने यह अपडेट दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोयंबटूर, विजयवाड़ा समेत कई बड़े शहरों में रोलआउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह बदलाव घर-घर इंटरनेट अनुभव को...