भभुआ, मई 12 -- भगवानपुर। भभुआ-भगवानपुर पथ में बल्लीपुर के पास सोमवार की शाम भूसा में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम अग्निक चंदन कुमार, रौशनी कुमारी, राहुल कुमार ने आग पर काबू पाया। पहड़िया गांव निवासी राममूर्ति यादव ने बताया कि 30 बीघा पुआल का भूसा रखा हुआ था। कुछ भूसा ट्रैक्टर से अपने घर ले गए थे। बाकी भूसा यहीं पर रखा हुआ था। असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। फोटो- 12 मई भभुआ- 15 कैप्शन- भगवानपुर के बल्लीपुर गांव में सोमवार को लगी आग को बुझाती फायर ब्रिगेड की टीम। ऑटो व ई रिक्शा की टक्कर में 4 घायल भभुआ। बेतरी काली मंदिर के पास सीएनजी ऑटो व ई रिक्शा की टक्कर में 4 लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के हरसू ब्रह्म गांव निवासी जमुना सिंह, उनकी पत्नी सुनीता देवी, सुदामा पासी, सुहावल गांव निवासी रामधार पाल के पुत्र उमे...