बरेली, अक्टूबर 13 -- विकास खंड आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत बल्लिया में विकास कार्यों के नाम पर निकाली गई धनराशि की शिकायत के बाद हुई जांच में दोषी ठहराए गये प्रधान ने शिकायतकर्ता पर सरकारी भूमि में अवैध तरीके से कब्जा कर भवन निर्माण कराने का आरोप लगाया है। जिससे प्रधान और कोटेदार आमने सामने आ गए है। प्रधान विनोद गुप्ता ने कोटेदार हरिप्रकाश शर्मा पर आरोप लगाया है कि हरिप्रकाश शर्मा ने होली चौक पर सरकारी भूमि में कब्जा कर अवैध रूप से मकान बना लिया। आपत्ति जताने पर वह झूठी शिकायतें कर रहा है। विनोद गुप्ता ने कहा कि गांव के लिए विकास कर रहा हूं, कुछ लोग राजनीतिक संरक्षण के दम पर गलत काम कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान ने इंटरलॉकिंग, नाले निर्माण और श्मशान भूमि की ओर 24 लाख से बनाये जाने वाले नाले को अपने फायदे के लिए निजी भूमि ...