बरेली, अक्टूबर 27 -- सरकारी धान खरीद केंद्र के निरीक्षण के दौरान बल्लिया में नायब तहसीलदार को चपरासी तौल कराते हुए मिला और केंद्र के सचिव गायब थे। सरकार ने एक अक्तूबर से धान खरीद के आदेश दिए थे। ब्लाक आलमपुर जाफराबाद में सहकारी समिति बल्लिया, डप्टा श्यामपुर और सिरोही में सेंटर बनाए गए हैं। तीनों केंद्रों पर अब तक नाम मात्र खरीद हुई है। सहकारी समिति बल्लिया के सचिव शिव कुमार सिंह ने बताया कि वह रविवार की वजह से घर चले गए, धान खरीद केंद्र पर उनका चपरासी रवि कुमार था। डप्टा के किसान पुरुषोत्तम दीक्षित 18 कुंतल धान लेकर आये थे, उसी दौरान नायब तहसीलदार रजनीश सक्सेना की गाड़ी पहुंची। नायब तहसीलदार ने खरीद की जानकारी ली, तो पता लगा कि 50 कुंतल 80 किलो धान पहले खरीदा जा चुका है। रविवार को 18 कुंतल धान खरीद हुई है। नायब तहसीलदार ने खरीद में तेजी ला...