शाहजहांपुर, मार्च 2 -- रोजा। रोजा के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार गुप्ता उर्फ पोता द्वारा सोमवार को बल्लियां पंचायत घर में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें सीतापुर आंख अस्पताल सीतापुर के डॉक्टरों द्वारा रोगियों के आंखों का परीक्षण कर सलाह दी जाएगी। पिछली बार की तरह इस बार भी सीतापुर आँख अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा शिविर में आँख के रोगों का इलाज व लेस वाला ऑपरेशन (आई.ओ.एल.) मुफ्त किया जायेगा। नेत्र रोगी सोमवार को बल्लियां पंचायत घर में सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक अपनी आंखों का परीक्षण करा सकते है। इस दौरान जिन मरीजों को ऑपरेशन की सलाह दी जायेगी उन्हे निःशुल्क गाड़ी द्वारा सीतापुर आँख अस्पताल मुख्य शाखा ले जाया जायेगा। ऑपरेशन के बाद उन्हें घर तक छोड़ा जायेगा। अजय गुप्ता ने बताया ऑपरेशन वाले मरीज अपने सामान सहित...