शामली, अप्रैल 10 -- क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है,बीती रात्रि बल्ला माजरा और टोडा गांव में बदमाशों ने चोरी की घटना करते हुए किसानों की ट्यूबवेलों को निशाना बनाकर आधा दर्जन से अधिक ट्यूबवेलों से केबिल और स्टार्टर चोरी कर लिए। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और किसान खासे परेशान हैं।किसानों का आरोप है कि हजारों का नुकसान हुआ है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव बल्ला माजरा निवासी शौकत, सिकंदर और कामिल तथा टोडा निवासी लोकिन्दर, मांगेराम और छोटा रोज़ की तरह जब सुबह अपने खेतों में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ट्यूबवेलों के केबिल और स्टार्टर चोरी मिले।जिसके बाद पीड़ितों ने अन्य किसानों को जानकारी देते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और पीड़ित किसानों से जानकारी ली। इस घटना के बाद ...