शामली, नवम्बर 8 -- चौसाना। शनिवार को बल्लामजरा बड़े मदरसे के प्रागण में तीन दिवसीय फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का शुभारम्भ किया गया। कैंप मंे किसानों और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। फार्मर रजिस्ट्री के दौरान अधिकतर किसानों को खतौनी और आधार कार्ड में नाम त्रुटि से दो चार होना पडा। चौसाना क्षैत्र के गावं बल्लामाजरा में फार्मर रजिस्ट्री कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प मे पहुॅचें कई किसानों की रजिस्ट्री पहले ही हो चुकी थी, लेकिन दस्तावेज़ दोबारा मिलान कराने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिससे कैंप में प्रक्रिया धीमी रही। कैंप में लेखपाल नागेंद्र शर्मा सहित विभागीय स्टाफ मौजूद रहा। कैंप का कार्य सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार चला। लेखपाल नागेंद्र शर्मा के अनुसार पहले दिन कुल 30 फॉर्मर रजिस्ट्री पूरी की गईं। भीड़ अधिक होने के कारण कई ग्रामीण...