शामली, जुलाई 6 -- बल्लामाजरा में एक घर मे घूसकर बदमाशों ने 17 हजार पांच सौ रुपयों की नगदी व एक कीमती मोबार्इ्रल को चोरी कर लिया। सुबह होने पर पीडित परिवार को चोरी की घटना का पता लगा। इसके बाद पीड़ित पुलिस चौकी पहुॅचा और शिकायत दर्ज कराई। सूचना मामले की जॉच कर रही है। चौसाना के गांव बल्लामाजरा में बीती रात्रि नूरआलम पुत्र तौफीक अहमद अपने घर पर सो रहा था। रात्रि मे अधिक गर्मी होने के कारण मुख्य गेट को खोले हुये था। तो उसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश घर मे घूसे और 17 हजार पॉच की नगदी व एक कीमती मोबाईल को चोरी कर लिया। पीडित को रात्रि मे कोर्इ्र सुगबुगाहट नही हुई लेकिन सुबह होने पर जैसे ही मोबाईल व पैसे को देखा तो आरोपी दंग रह गया। जिसके बाद पीडित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...