शामली, अक्टूबर 5 -- राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों ने रविवार को चौसाना क्षेत्र के बल्लामाजरा में सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर रालोद की सदस्यता ली और पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का आयोजन गांव के पूर्व प्रधान अब्बास के आवास पर किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे रालोद के जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने कहा कि पार्टी गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चला रही है और आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रालोद किसानों, मजदूरों और आमजन की पार्टी है और आने वाले चुनावों में जनसमर्थन से बदलाव तय है। विधानसभा प्रभारी सनोज चौधरी ने कहा कि बल्लामाजरा जैसे गांवों में युवाओं और किसानों का जोश यह दिखाता है कि जनता अब विकल्प चाहती है। पार्टी के युवा नेता विक्रांत...