शामली, जुलाई 18 -- पुलिस ने बल्लामाजरा व गंगारामपुर में विगत माह हुई टीलर व टयूबवैल से हुई चोरी के मामलों मे पुलिस ने खुलासा करते हुये दो आरोपियों से चोरी का सामान व नगदी सहित चाकू को बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुये न्यायालय मे पेश करते हुये रिमांड लिया। कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। बल्लामाजरा निवासी अताउर्रहमान पुत्र अतीक के खेत से 27 जून को बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वही गंगारामपुर के जंगल से टीलर को चोरी कर लिया गया था। दोनो ही घटनाओं मे दर्ज मुकदमें की जॉच करते हुये पुलिस ने दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से टीलर के स्प्रींग,खुरपे,330 ग्राम तांबे के तार,6300 रूपयों की नगदी,एक चाकू,एक प्लास,चार प्लास्टिक के कटटे,लोके के एंगल व चोरी किया गया अन्य सामान बर...