फरीदाबाद, सितम्बर 15 -- बल्लभगढ़। ऐतिहासिक धरोहर रानी की छतरी का जीर्णोद्धार एक बार फिर शुरू किया गया है। जीर्णोद्धार की जिम्मेवारी एचआरडीसी विभाग को सौंपी गई हैं। जिसने छतरी को और अधिक सुदंर बनाने के लिए करीब एक करोड़ रुपये का काम शुरू करा दिया है। अधिकारियों की माने तो करीब 9 माह में छतरी के विकास काम पूरा तरह करा दिया जाएगा। बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह की रानी के स्नान और पूजा के लिए बनाई गई रानी की छतरी एक अदभुत वास्तुकला का एक नमूना है। बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल और राष्ट्रीय राजमार्ग के पास छतरी और शाही तालाब के विकास पर फरीदाबाद नगर निगम द्वारा करीब डेढ करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। जिसमें छतरी को उसके रूप में तराशा गया और शाही तालाब को भी अच्छा बनाया गया। इसके अलावा तालाब के चारों ओर स्टील की ग्रील आदि भी लगाई गई। यह काम नहीं किया था ठ...