फरीदाबाद, दिसम्बर 17 -- फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में बुधवार सुबह करीब आठ बजे प्रदूषण का स्तर इमरजेंसी की स्थिति तक पहुंचा गया। एक्यूआई 500 रिकॉर्ड किया गया। इससे यह इलाका गैस चैंबर बन गया था। हालांकि, दोपहर को धूप निकलने और हवा चलने से प्रदूषण स्तर में 200 अंकों की गिरावट आई और शाम चार बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी की जाने वाली सूची में एक्यूआई 300 दर्ज किया गया। वहीं फरीदाबाद में प्रदूषण स्तर का एक्यूआई 197 दर्ज किया गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय एवं अन्य जिम्मेदार विभाग प्रदूषण स्तर को नियंत्रण करने में पूरी तरह विफल साबित हो रहे हैं। अधिकारियों की प्रदूषण के प्रति उदासीनता की वजह से लोग जहरीली हवा में सांस लेने का मजबूर हैं। बल्लभगढ़ में एलिवेटेड पुल के काम के चलते कई जगहों से खुदा हुआ है। इससे गुजरने वा...