फरीदाबाद, मई 5 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ क्षेत्र में गर्मी के मौसम में जहां पर पानी किल्लत होगी। वहां फरीदाबाद नगर निगम टैंकरों के माध्यम से लोगों को पेयजल की आपूर्ति करेगा। अधिकारियों का दावा है कि इसके लिए टैंकर हमेशा नगर निगम कार्यालय में मौजूद रहेंगे। फरीदाबाद नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के अधिकारियों ने बल्लभगढ़ के वार्ड 40 से 43 और वार्ड संख्या-45 व 46 में लोगों को गर्मी में पानी की किल्लत का समाधान करने के लिए यह योजना तैयार की है। निगम प्रशासन को जिस भी क्षेत्र से पेयजल किल्लत की सूचना मिलेगी, वहां पर पांच लीटर पानी का एक टैंकर तुरंत मुहैया कराएगा। इतना ही नहीं अधिकारियों का दावा है कि जिस क्षेत्र में जितने पानी जरूरत होगी। उसके अनुसार पानी के टैंकर भेज दिए जाएंगे। निगम अधिकारियों की माने तो इसके लिए 8 लाख 35 हजार 200 रुपये का टैँडर ...