फरीदाबाद, जून 9 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ में वाहन चोरों ने एक ही दिन में तीन अलग-अलग जगहों से तीन मोटरसाइकिलें चोरी कर लीं। सभी चोरी की घटनाएं 7 जून को हुईं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव जंवा निवासी धर्मवीर ने पुलिस को बताया कि 7 जून की सुबह करीब 9:30 बजे वह मोहना रोड स्थित तेवतिया फार्म, गोपी खेड़ा में था। तभी किसी ने वहां से उसकी हीरो मोटरसाइकिल चोरी कर ली। दूसरे मामले में सुभाष कॉलोनी निवासी अमन शाह ने बताया कि वह दूध का काम करता है। 7 जून को दोपहर करीब 12:30 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल दुकान के सामने खड़ी की थी। जब सुबह उठा तो मोटरसाइकिल गायब थी। उसने काफी तलाश की, लेकिन बाइक नहीं मिली। तीसरी घटना में भूदत्त कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह 7 जून की शाम 6:00 बजे अपनी बाइक से भूदत कालोन...