फरीदाबाद, अगस्त 4 -- बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ बस स्टैंड की छत इन दिनों पूरी तरह जर्जर हाल में हो चुकी है। बारिश के दौरान सभी कमरों की छत से पानी टप-टप कर गिरता है। आलम यह है कि बस स्टैंड पर महाप्रबंधक व ट्रैफिक मैनेजर के कमरे के बाहर की छत का सबसे ज्यादा बुरा हाल है। ऐसे में जहां अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए खतरा हैं, वहीं यात्रियों के सिर पर खतरा मड़राता रहता है। हरियाणा रोडवेज जिला फरीदाबाद बल्लभगढ़ में बस स्टैंड में पानी की निकासी नहीं होने के कारण जहां एक ओर बारिश के दिनों में कई-कई दिनों तक बस स्टैंड पर जलभराव बना रहता हैं, वहीं दूसरी ओर बस स्टैंड के ग्राउंड फ्लोर पर सभी कमरों तक में कई-कई दिनों तक पानी भरा रहता है। इसके अलावा बस स्टैंड की बिल्डिंग की हालत भी बेहद खराब हो चुकी है। एक मंजिला बिल्डिंग में कोई ऐसा कमरा नहीं हैं, जहां पानी छत स...