फरीदाबाद, मार्च 9 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में पिछले करीब एक साल से एक्सरे मशीन खराब होने से मरीजों को बेहद पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। मशीन मंगवाने की कार्रवाई दिल्ली एम्स में आला अधिकारियों की टेबल पर फाइलों में अटकी हुई है। उधर, एक्सरे नहीं होने के चलते मरीजों को निजी एक्सरे लैब पर करीब 300 रुपये देकर एक्सरे कराने पड़ रहे है। जिससे मरीजों को जहां एक ओर आर्थिक नुकसान हो रहा है,वहीं दूसरी ओर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल की ओपीडी, वार्ड सहित जांच आदि को एम्स दिल्ली प्रबंधन और एमरजेंसी को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग संचालित करता है। एम्स शाखा में करीब एक साल पहले तक डिजिटल एक्सरे किए जाते थे। मरीजों का शाखा में एक्सरे मुफ्त में किया जाते थे। एमरजेंसी सहित पुलिस केस को लेकर भी एक्सरे शाख...