फरीदाबाद, जून 29 -- बल्लभगढ़। शहर के अंबेडकर चौक को 11 लाख रुपये खर्च कर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसका शुभारंभ रविवार को विधायक मूलचंद शर्मा ने किया। इस दौरान विधायक ने घोषणा की अंबेडकर चौक से लेकर मथुरा रोड तक सड़क को मॉडल बनाया जाएगा। अंबेडकर चौक पर रंग-रोगन सहित पत्थर भी लगाए जाएंगे। इस दौरान विधायक ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के तले आज पूरा देश चल रहा है। उनके कानून पर ही सभी लोग आगे बढ़ रहे हैं , चाहे वह चुना हुआ नुमाइंदा हो या फिर आम जनता सभी संविधान को मान कर देश हित में कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि अंबेडकर चौक से लेकर नेशनल हाईवे मथुरा रोड तक स्मार्ट रोड बनाने का कार्य किया जाएगा। जिसमें आसपास पर फुटपाथ बनाए जाएंगे बहुत अच्छी लाइट लगाई जाएंगी। इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने कहा...