फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- फरीदाबाद। दीवाली से पहले ही शहर की हवा खराब होनी शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा खराब हालत बल्लभगढ़ क्षेत्र की बनी हुई है। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 258 पहुंच गया, जो प्रदूषण की खराब श्रेणी में आता है। प्रदूषित हवा के कारण ह्दय और अस्थमा रोगियों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्मार्ट सिटी में पिछले पांच दिनों से प्रदूषण स्तर में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। हवा की तरफ तेज होने पर एक्यूआई कम हो जाता है और धीमी होने से प्रदूषण स्तर बढ़ जाता है। यही स्थिति शनिवार को देखने को मिली। दूसरी तरफ खुले में पड़ी निर्माण सामग्री, सड़कों पर उड़ती धूल ने भी प्रदूषण स्तर को बढ़ाने में योगदान दिया है। शनिवार को दक्षिण पश्चमी दिशा से करीब 11 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलीं। हवा...