फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद। महापौर प्रवीण जोशी ने बल्लभगढ़ विधानसभा के पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। पार्षदों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं और सुझाव महापौर के समक्ष रखे। महापौर प्रवीण जोशी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के हर वार्ड में विकास कार्यों को रुकावट रहित और तय समय पर पूरा किया जाए, यह हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने सभी पार्षदों से कहा कि यदि किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत आ रही हो, तो उसे तुरंत बताएं ताकि निगम अधिकारी से समन्वय कर समाधान निकाला जा सके। उन्होंने प्रत्येक पार्षद से उनके वार्ड में चल रहे कामों की स्थिति और जनता की प्रतिक्रिया पर भी चर्चा की। बैठक में पार्षदों ने सीवरेज, जलनिकासी, सड़क निर्माण और स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और इनके समाधान के लिए सुझा...