फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद। बल्लभगढ़ में 20 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे। इसके लिए गुरुवार को विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा और निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर इन कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि डिस्पोजल व्यवस्था, सीवर लाइन, गली-सड़क निर्माण और सामुदायिक भवन जैसे सभी कार्यों को तेजी से शुरू किया जाए। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने विधायक को भरोसा दिलाया कि निगम सभी कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करेगा और साफ-सफाई की व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें और बरसात के दौरान जलभराव न हो, इसके लिए डिस्पोजल पंप चालू रखें। सीवर लाइन का एस्टीमेट तैयार किया जाएगा विधायक...