फरीदाबाद, जुलाई 29 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-8 में मेरठ यूपी के गांव धुम्मा नगली के 33 साल के एक प्रॉपर्टी डीलर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का शव सोमवार की सुबह मकान के अंदर उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। मृतक के परिजनों ने उसके साथियों पर फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम बोर्ड से कराया है। पुलिस का दावा है कि रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मेरठ यूपी के गांव धुम्मा नगली के निवासी विरेन्द्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका बेटा आवेदित पिछले तीन सालों से सेक्टर आठ में किराए के मकान में रह रहा था। यहां पर वह अपने दोस्तों यतिन व अमीत के साथ प्रापर्टी खरीदने और बेचने का काम करता था। 28 जुलाई की सुबह उनके पास सूचना आई कि आवेदित अस्पताल में भर्ती है। जब वह अस्पताल पहुंचे...