फरीदाबाद, मई 19 -- बल्लभगढ़। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और विधायक मूलचंद शर्मा ने सोमवार को ऐतिहासिक प्राचीन पथवारी माता मंदिर में बनने वाले सत्संग भवन की आधारशिला रखी। फरीदाबाद नगर निगम द्वारा इस भवन के निर्माण में छह करोड़ खर्च करेगा। यह दो मंजिला भवन होगा। जिसमें दो एयरकंडीशन हॉल, दो कमरे,दो शौचालय आदि बनाए जाएंगे। निगम अधिकारियों का दावा है कि इस सत्संग भवन में लोग धार्मिक आयोजन कर सकेंगे। इस दौरान कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि इस भवन के बनने बाद लोगों को सामाजिक धार्मिक आयोजनों के लिए लाभ मिलेगा। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि वह विधानसभा के चहुमुंखी विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं दे रहे हैं। इस मौके पर पार्षद महेश गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला अध्यक्ष सोहन पाल छौकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...