फरीदाबाद, अगस्त 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने गुरुवार को वार्ड एक का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड की गलियों की सफाई व्यवस्था से लेकर कूड़ा उठान प्वाइंटों का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के 30 हजार रुपये के चालान भी करवा दिए। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि वार्ड एक में बल्लभगढ़ सेक्टर-25 स्थित चुंगी से लेकर सेक्टर-56 तक एक आधुनिक स्मार्ट रोड का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क न केवल स्थानीय निवासियों बल्कि आस-पास के क्षेत्रों से गुजरने वाले हजारों वाहनों के लिए भी सुगम और सुरक्षित मार्ग प्रदान करेगी। स्मार्ट रोड परियोजना के तहत सड़क को मजबूत आधार, सुंदर डिवाइडर, बेहतर स्ट्रीट लाइट, पैदल पथ, वर्षा जल निकासी और यातायात के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए विकस...