फरीदाबाद, जून 19 -- बल्लभगढ़। गांवों से अवैध कब्जे हटाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। 20 दिन बाद यह अभियान शुरू हो जाएगा। इससे पहले अधिकारी ग्रामीणों को बुलाकर उनसे बातचीत कर पक्ष सुन रहे हैं। बुधवार को एसडीएम मयंक भारद्वाज ने अपने कार्यालय में तीन गांवों के करीब 125 ग्रामीणों से मुलाकात की। एसडीएम की अदालत में एसडीएम मयंक भारद्वाज ने 125 से अधिक ग्रामीणों की सुनवाई हुई। सभी को अपना पक्ष रखने का अवसर और समय दिया जा रहा है। जिसके चलते अब तिगांव व पृथला विधानसभा के करीब 17 गांव प्रशासन की नजर पर हैं। बल्लभगढ़ एसडीएम कार्यालय में पंचायती जमीन पर रहने वाले ग्रामीणों को सम्मन जारी किए हुए है। जहां इस क्रम बुधवार को गांव फज्जूपुर खाद्दर, अरूआ व शाहजहांपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम के समक्ष अपना-अपना पक्ष रखा। ग्रामीण अपना पक्ष मजबूत...