फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने गुरुवार को संयुक्त रूप से बल्लभगढ़ मार्किट कमेटी के चेयरमैन संजीव बैंसला, वाइस चेयरमैन कांता बंसल सहित सभी नियुक्त सदस्यों को पदभार ग्रहण कराया । इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अनाज मंडी के सामने सात लेन के रेलवे ओवरब्रिज का कार्य जल्द शुरू होगा। इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक ने नई नियुक्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि मार्किट कमेटी क्षेत्र के व्यापारिक ढांचे को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके अलावा सभी नवनियुक्त चेयरमैन सहित सभी को सब्जी मंडी और अनाज ...