फरीदाबाद, जून 23 -- फरीदाबाद। बल्लभगढ़-पाली रोड पर एलिवेटेड फ्लाईओवर के सर्वे के लिए चार माह से सरकार की मंजूरी का इंतजार है।मंजूरी न मिलने के कारण अभी तक डीपीआर का काम शुरू नहीं हुआ है, जिससे परियोजना लंबी खिच सकती है।वाहन चालकों को जाम से छुटकारे के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। एनआईटी विधायक सतीश फागना ने फरवरी में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बल्लभगढ़-पाली रोड पर जाम की समस्या का मुद्दा उठाया था। इस दौरान उन्हाेंने वाहन चालकों को जाम से निजात दिलाने के लिए बल्लभगढ़ आरओबी से पाली गोल चक्कर तक एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाने की मांग की थी।सीएम ने उनकी मांग पर सहमति जताते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सर्वे के आदेश दिए थे। विभाग ने डीपीआर बनाने के लिए सरकार को पत्र लिए अनुमति मांगी। लेकिन सर्वे के लिए आवश्यक मंजूरी न मिलने के कारण विका...