फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- सेक्टर-3 में अवैध निर्माण ध्वस्त नाले से साथ बने 60 अवैध निर्माण तोड़े, पांच घंटे चली कार्रवाई बल्लभगढ़, संवाददाता। गुरुवार को सेक्टर 3 के नाले पर बने अवैध निर्माण तोड़े गए। नगर निगम और फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक तोड़फोड़ चली। इस दौरान करीब 60 अवैध निर्माण तोड़े गए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। बड़ी मशीन का इस्तेमाल किया गया तोड़फोड़ की कार्रवाई एक पोक्लेन मशीन से सुबह करीब 10:00 बजे शुरू हुई। सुरक्षा के लिए पुलिस बल का नेतृत्व सेक्टर 7 थाना प्रभारी दिलबाग सिंह कर रहे थे। पोक्लेन मशीन ने खाटू श्याम मंदिर के सामने से तोड़फोड़ की यह कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई शुरू करने से पहले सभी घरों की महिलाओं व पुरुष को बाहर निका...