फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। बल्लभगढ़ के ग्रामीण इलाकों को नो-फ्लाइिंग ड्रोन जोन घोषित किया जाएगा। इस बाबत पुलिस ने जिला उपायुक्त को पत्र लिखा है। साथ ही आमजनों से भी बिना लाइंसेंस और अनुमति के ड्रोन नहीं उड़ाने की अपील की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्रो में रात के समय ड्रोन उड़ने की सूचनाए प्राप्त हो रही है। इस बाबत पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अपराध व बल्लभगढ़ को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जारी किया है। लिहाजा मंगलवार को डीसीपी बल्लभगढ़ राजकुमार द्वारा थाना तिगांव, छांयसा व सदर बल्लभगढ़ क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में थाना तिगांव, छांयसा व सदर बल्लभगढ क्षेत्र के गांव अलीपुर, कबुलपुर, महमुदपुर, तिगांव, अरुआ, घुडासन, श...