फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्मार्ट सिटी में बल्लभगढ़ रेलवे ओवरब्रिज समेत 29 विकास योजनाओं की सौगात दी। बल्लभगढ़-सोहना रोड पर दो लेन का नया रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। वहीं गांव अटाली से सेक्टर-25 बूस्टर तक नई रेनीवेल पेयजल लाइन बिछाई जाएगी, जिससे गांव गौंछी-नंगला अनेक कॉलोनियों को शुद्ध पेयजल पहुंचेगा। इन परियोजनाओं पर 564 करोड़ खर्च किए जाएंगे। सेक्टर-12 में गुरुवार को विभाजन विभीषिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने खेल और आधारभूत ढांचे के विकास के लिए गांव बुख...