मैनपुरी, सितम्बर 16 -- बरसात के मौसम में करंट लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन लोग लापरवाही कर रहे हैं। मंगलवार को 50 वर्षीय अधेड़ खेत में नलकूप से सिंचाई कर रहे थे। अंधेरा होने पर उन्होंने खेत में रोशनी के लिए ट्रांसफार्मर के डबल पोल पर बल्ब लगाने के लिए सीढ़ी लगाई जिससे वह करंट की चपेट में आ गए और गंभीर घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। नगला मदारी निवासी 50 वर्षीय शिवराज शाक्य पुत्र बहादुर शाक्य रविवार को खेत में नलकूप से सिंचाई कर रहे थे। अंधेरा होने पर उन्होंने खेत में रोशनी के लिए ट्रांसफार्मर के डबल पोल पर बल्ब लगाने के लिए सीढ़ी लगाई। जैसे ही वह ऊपर चढ़े, उनका पैर लोहे के एंगल से टकरा गया और वह करंट की चपेट में आ गए। करंट लगते ही शिवराज नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल...