फिरोजाबाद, जून 10 -- शिकोहाबाद के मोहल्ला काशीराम कॉलोनी में बल्ब को बंद न करने से नाराज पड़ोसियों ने महिला व उसके बच्चों से मारपीट कर दी। मारपीट की घटना में महिला चोटिल हो गई। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चाँद तारा पत्नी गुलसाद निवासी काशीराम कालोनी में रहती है। पड़ोस में रहने वाली रानी ने पीड़िता से बल्ब बंद करने के लिए कहा तो पीड़िता ने बल्ब बंद करने से इंकार कर दिया। जिससे नाराज होकर पड़ोसी रानी ने 6 जून की रात अपने पति इमरान, मोटे खलील आदि लोगों के साथ मिलकर जबरन घर मे घुस आए और गाली गलौज करने लगे। जब पीड़िता ने गाली गलौज का विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने पीड़िता व उसके बच्चो के साथ जमकर मारपीट की। जिससे महिला चोटिल हो गई। उसके बाद भारत डिपो के पास 9 जून को रानी ने फिर से पीड़िता के साथ जमकर मार...