बिजनौर, जुलाई 17 -- विद्युत विभाग द्वारा कभी उपभोक्ताओं का बिल हजारों मे आ जाता है तो कभी लाखों में आ जाता है। हालांकि इस बार एक ने उपभोक्ता लगभग डेढ़ माह पूर्व विद्युत कनेक्शन कराया जिसका बिल 9146 रूपए आया, जबकि मकान बंद रहता है। इस बार मामला स्योहारा के गांव बहादरपुर से आया है। यहां रामवीर सिंह ने नया कनेक्शन कराया बिल आया तो उनके होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि घर काफी समय से बंद रहता है और फिर भी डेढ़ माह का बिजली बिल 9146 रुपये आया है। सरकार द्वारा घरों पर लगाए जा रहे बिजली के स्मार्ट मीटर अभी भी कई लोगों की रातों की नींद उड़ाए हुए है। गांव बहादरपुर निवासी रामवीर सिंह पुत्र मन्नू सिंह काफ़ी वर्षो से नोयडा मे रह कर नौकरी कर रहे हैं। गांव मे उनका मकान बंद पड़ा रहता है। लगभग डेढ़ महा पूर्व रामवीर सिंह नें अपने बंद पड़े मकान मे घर का कनेक्शन कर...