प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 16 -- उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कमरे के अंदर बने रसोईघर में रखा सिलेंडर लीक होने से गंध का अहसास होने पर रात दो बजे बल्ब जलाने के लिए स्विच ऑन करते ही जोरदार विस्फोट हो गया। प्लाईवुड का दरवाजा उड़ गया और विस्फोट के साथ पूरा कमरा आग का गोला बन गया। चार और नौ इंच की दीवारें टूट गईं। कमरे में मौजूद दंपती, उनके तीन बच्चों के साथ ही बाहर बरामदे में सो रही महिला, उसकी दो बेटियां आग की चपेट में आ गईं। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। सभी को प्रयागराज ले जाया गया। वहां युवक की मौत हो गई। अन्य सभी का इलाज चल रहा है। क्षेत्र के भंवरी सराय गांव निवासी 40 वर्षीय अशोक कुमार सरोज, मंगलवार रात 38 वर्षीय पत्नी रेनू, 15 वर्षीय पुत्र शनि, 12 वर्षीय रवि और आठ वर्षीय किसन के साथ कमरे में सो रहा था। दरवाजा बंद था और कम...